Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ. गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन (MEMU) एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 यात्री घायल हुए हैंगलवार देर रात तक क्षतिग्रस्त बोगी को हटा लिया गया, जिसके बाद मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया है. साथ ही अप, डाउन और मिडिल लाइन को क्लियर कर दिया गया है. <br /> <br /> <br />#BilaspurTrainAccident #ChhattisgarhTrainAccident #TrainCrash #IndianRailways #KorbaPassenger #RailAccident #BreakingNews #TrainCollision #RescueOperation #Tragedy<br /><br />~HT.318~PR.338~GR.122~
